सतिंदर सरताज और सिमी चहल ने दिल्ली में किया ‘होशियार सिंह (अपना अरस्तु)’ का प्रमोशन


पंजाबी स्टार सतिंदर सरताज और सिमी चहल अपनी आनेवाली पंजाबी फिल्म ‘होशियार सिंह (अपना अरस्तु)’ के प्रचार के सिलसिले में पिछले दिनों राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। प्रचार कार्यक्रम के सिलसिले में दोनों कलाकार यहां के माता सुन्दरी कॉलेज पहुंचे और छात्र—छात्राओं के बीच अपनी फिल्म की खूबियों का बखन किया। दरअसल, इस फिल्म का कथानक थोड़ा अलग है, क्योंकि इसकी कहानी देश की शिक्षा प्रणाली के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सतिंदर सरताज की भूमिका एक स्कूल शिक्षक की है, जिसने स्कूलों में शिक्षा की एक मजबूत नींव डालने की दिशा में काम करने का बीड़ा उठा रखा है।