– विनोद कुमार
नई दिल्ली। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तहत कार्यरत मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान में 19 से 24 अगस्त के दौरान आयुष शिक्षकों (सहायक आचार्य और उससे ऊपर), डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के लिए छह दिवसीय सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दार्शनिक, वैज्ञानिक और व्यावहारिक आयामों में योग में प्रतिभागियों की अकादमिक और चिकित्सीय विशेषज्ञता को बढ़ाने और उन्नत करने के लिए बनाया गया है।
इस 6 दिवसीय कार्यक्रम का मूल उद्देश्य दार्शनिक, वैज्ञानिक और व्यावहारिक क्षेत्रों में प्रतिभागियों के अकादमिक और चिकित्सीय ज्ञान को फिर से सक्रिय और बढ़ाना है।