प्रवासी मजदूरों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए ʺएक पहल‘‘ परियोजना की शुरूआत


– विनोद कुमार

नई दिल्ली‚ 21 जून, 2023:  दिल्ली-एनसीआर, बैंगलोर व पुणे में रहने वाले प्रवासी मजदूरों और उनके परिवारों की बेहतरी के लिए ‘एक पहलʺ नामक कार्यक्रम शुरू करने की कल यहां घोषणा की गई। 

यह कार्यक्रम रियल एस्टेट कंसल्टिंग फर्म सीबीआरई साउथ एशिया प्रा.लि. की ओर से बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाले अग्रणी संगठन ’बाल रक्षा भारत’ के सहयोग से चलाया जाएगा। इसकी घोषणा सीबीआरआई ने कल राष्ट्रीय राजधानी में की।