सही समय पर इलाज नहीं हो पाने के कारण बढ रहा है स्तन कैंसर का प्रकोप

 – विनोद कुमार

नई दिल्ली ‚ 15 जुलाई। भारतीय मरीजों में स्तन कैंसर के ग्रेड और चरण अन्य देशों की तुलना में अधिक उच्च होते हैं। यहां तक कि पढ़ी-लिखी जो महिलाएं स्तन कैंसर का इलाज कराती हैं वे भी इलाज के लिए वैकल्पिक विधियों को अपनाती हैं।