युवा एवं खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने इंटरनेट का उपयोग करके स्टार्ट-अप्स और वेंचर्स के विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बने प्लेटफार्म का अनावरण किय
युवा व खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया के स्मार्ट इस्तेमाल से उपक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए इपलिक्स मीडिया का अनावरण किया
नई दिल्ली, सितंबर 22, 2019: किरेन रिजिजू, केंद्रीय राज्य मंत्री (युवा मामले एवं खेल), भारत सरकार, एक अद्वितीय अवधारणा- इपलिक्स मीडिया का अनावरण करने के लिए यहां होटल ताज महल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। मंत्री ने प्रोजेक्ट -इपलिक्स मीडिया शुरू करने की घोषणा की।
इस कार्यक्रम की मेजबानी जैग चीमा और नील गोगिया ने की। चीमा एक पंजाबी एनआरआई, सीरियल एंटरप्रिन्योर और प्रेरक वक्ता हैं, जिन्हें देश-विदेश में फिटनेस उद्योग में उच्च मानक स्थापित करने के लिए जाना जाता है। नील गोगिया एक युवा डिजिटल उद्यमी हैं, जिनका काम इन्फ्लुएंसर्स और ब्रांडों के बीच के गैप को कम करना है। इपलिक्स उचित तरीके से इंटरनेट और सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए वेंचर्स की व्यावसायिक वृद्धि में क्रांति लाने के लिए तैयार है। फिटनेस संबंधी आइडियाज और जागरूकता का प्रसार भी इस पहल का एक प्रमुख उद्देश्य रहेगा।
मीडिया को संबोधित करते हुए, किरेन रिजिजू ने कहा, 'स्वास्थ्य हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और यह हमारी शिक्षा प्रणाली का एक अभिन्न अंग होना चाहिए। हम सभी को इस पर विचार करना चाहिए कि कैसे हम देश को फिट और स्वस्थ रखने के लिए समाज में एक फिटनेस चेतना ला सकते हैं। मैं इस पहल के लिए इपलिक्स को बधाई देता हूं।Ó
'किरेन रिजिजू एक युवा और डायनामिक मंत्री हैं और युवा मामलों के प्रभारी हैं। वे इस इनिशिएटिव के अनावरण के लिए सबसे सही व्यक्ति हैं, क्योंकि हमारा मंच प्रेरणा देता है और युवाओं को तकनीकों के साथ अपने उद्यम को बढ़ाने में मदद करता है। आज की एक्टिविटी का उद्देश्य इंटरनेट पर आधारित एक अद्वितीय ईको सिस्टम को दिखाना है, जो व्यवसाय में जुटे युवाओं के स्टार्ट-अप और आइडियाज की प्रगति के लिए आयोजित की गयी थी। हमारा मानना है कि इस तरह के प्लेटफार्म में भारतीय अर्थव्यवस्था काविकास करने और सैकड़ों हजार युवाओं को रोजगार प्रदान करने की क्षमता है,जैग चीमा ने कहा।
गोगिया ने आगे कहा, 'इपलिक्स मीडिया भारत में प्रतिभा प्रबंधन के लिए अपनी तरह का एक अनूठा मंच होगा और लोगों को ब्रांड बनाने और व्यापार का विस्तार करने के लिए प्रभावशाली मार्केटिंग का उपयोग करने में मदद करेगा।Ó
आयोजन का एक अन्य उद्देश्य भी था - किसी उत्पाद या सेवा पर ब्रांड निर्माण और इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग के असर के बारे में चर्चा करना। किसी भी उद्यम के इन दो महत्वपूर्ण पहलुओं के महत्व को रेखांकित करने के लिए दो बहुत ही प्रासंगिक पैनल डिस्कशन भी हुए।
इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग पर चर्चा काफी जानकारीपूर्ण रही। पैनल डिस्कशन में मेजबान नील गोगिया, जैग चीमा, सलीम खान- एमएसके, अभिनव महाजन, तान्या खानिजो, रोहित राज, श्लोक श्रीवास्तव और निहारिका सिंह की भागीदारी देखी गई। पैनल ने इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग द्वारा सोशल मीडिया स्पेस में मौजूद संभावनाओं पर चर्चा की और बताया कि यह किस तरह से ब्रांडों और उपक्रमों को विकसित कर सकती है। ब्रांड पैनल में नील गोगिया और जग चीमा की बातचीत बहुत दिलचस्प रही। इतना ही नहीं, नीरव शाह, डिजिटल मार्केटिंग हेड- सिस्का, ने ढेर सारी जानकारियां शेयर कीं। हितेश, संस्थापक- द मैन कंपनी, विजय शर्मा, जिमपैक और जिम डोनेली की बातचीत भी प्रभावी थी।
उल्लेखनीय है कि जैग चीमा ने प्रतिष्ठित क्रिस गेथिन जिम की स्थापना की है, जो कि क्रिस गेथिन के प्रतिष्ठित फिटनेस ट्रेनर हैं। साथ में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेताओं जैसे ऋतिक रोशन, जॉन अब्राहम, रणवीर सिंह आदि की बॉडी को रीशेप किया है। चीमा ने भारत में फिजिक ग्लोबल की शुरुआत की, जो दुनिया भर के फिटनेस उत्साही लोगों के लिए फिटनेस मेंटरिंग करने वाली संस्था है। उन्होंने फिटनेस की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए दिल्ली-मुंबई की दूरी साइकिल से छह दिन में पूरी की। चीमा भी एक परोपकारी हैं, जिन्होंने अप्रैल 2017 में, एक ट्रायथलॉन पूरा किया और जालंधर में पंजाब की अवांछित, परित्यक्त लड़कियों के लिए होम स्थापित करने हेतु हजारों पाउंड जुटाए।
युवा एवं खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने इंटरनेट का उपयोग करके स्टार्ट-अप्स और वेंचर्स के विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बने प्लेटफार्म का अनावरण किया
~ ~
‘प्लास्टिक दो, थैला लो’ अभियान
गीता काॅलोनी में 'प्लास्टिक दो, थैला लो' अभियान
21 सितम्बर 2019
कृष्णा नगर, पूर्वी दिल्ली
गोयल हाॅस्पिटल एंड यूरोलाॅजी सेंटर ने आज कृष्णा नगर के गीता कॉलोनी स्थित अखाड़े वाली गली में फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प संचालन व मुफ्त दवाईयां वितरण किया। कैम्प संचालन के दौरान यूरोलाॅजी सेंटर के संचालक एवम् भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ दिल्ली के सहप्रभारी डाॅ अनिल गोयल ने अखाड़े वाली गली में 'प्लास्टिक दो, थैला लो' अभियान की शुरुआत किया।
उन्होने भारत प्रदूषण नियंत्रण संघ (IPCA) से मिलकर गलियों मे प्लास्टिक इकट्ठा किया व कपडे थैला का वितरण किया। IPCA प्लास्टिक कचरा को इकट्ठा करके विद्युत ऊर्जा उत्पन्न कर रही है।
उन्होने अखाड़े वाली गली के घर-घर में जाकर प्लास्टिक के थैले व सामान से होने वाला नुकसान के बारे में बताया और स्थानीय को प्लास्टिक उपयोग न करने का शपथ दिलाया ।
उनके साथ पूर्वी दिल्ली नगर निगम पार्षद संदीप कपुर ने स्थानीय को कपड़े के थैले बांटे। उन्होने प्लास्टिक के थैले को छोड़कर कपडें के थैले व सामान प्रयोग करने की सलाह दिया।
फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प संचालन व मुफ्त दवाईयां वितरण पर करीब 300 स्थानीय निवासियों को मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ मुफ्त दवाईयां वितरण किया गया।
~ ~
SEARCH
LATEST
POPULAR-desc:Trending now:
-
- Vinod Kumar मस्तिष्क में खून की नसों का गुच्छा बन जाने की स्थिति अत्यंत खतरनाक साबित होती है। यह अक्सर मस्तिष्क रक्त स्राव का कारण बनती ह...
-
विनोद कुमार, हेल्थ रिपोर्टर वैक्सीन की दोनों डोज लगी थी लेकिन कोरोना से बच नहीं पाए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक...
-
कॉस्मेटिक उपचार के बारे में मन में अक्सर कई विरोधाभाश और सवाल उठते रहते हैं लेकिन अब इनके जवाब अनुत्तरित रह नहीं रह गये हैं। यहां यह उल्लेख ...
-
– विनाेद कुमार संगोष्ठी के दौरान डा़ रामदास तोंडे की पुस्तक ʺसाहित्य और सिनेमाʺ का लोकार्पण तेजी से बदलते युग में ‘साहित्य और सिनेमा’ विषय प...
-
चालीस-पचास साल की उम्र जीवन के ढलान की शुरूआत अवश्य है लेकिन इस उम्र में अपने जीवन के सर्वोच्च मुकाम पर पहुंचा व्यक्ति पार्किंसन जैसे स्नायु...
Featured Post
24th ICSI National Awards for Excellence in Corporate Governance
24th ICSI National Awards for Excellence in Corporate Governance Shri Basavaraj Bommai, Member of Parliament, Lok Sabha and Former Chief Min...