महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक किया गया और  एक वर्ष का निशुल्क सैनिटरी नेपकिन भी प्रदान किया ' 


देश में बढ़ती सर्वाइकल कैंसर की समस्या को ध्यान में रखते हुए सहभागिता इंटरनेशनल फाउंडेशन ने नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के सहयोग से समाज की गरीब, शोषित, वंचित, दलित महिलाओं के कल्याणार्थ सर्वाइकल कैंसर के जांच शिविर खोड़ा कॉलोनी, सर्फाबाद गांव व मामुरा गांव में आयोजित किए गए थे, इन कैंपो के माध्यम से २००० से अधिक महिलाओं की जांच की गई ।  

सेक्टर ७० नोएडा के राधा रानी फार्म हाउस में आयोजित समापन  कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक किया गया और उनकी जांच रिपोर्ट व एक वर्ष का निशुल्क सैनिटरी नेपकिन भी प्रदान किया गया । इसी कड़ी में आज सहभागिता इंटरनेशनल फाउंडेशन की टीम ने सरफाबाद, मामूरा व खोड़ा कॉलोनी में बाकी प्रतिभागियों को उनकी जांच रिपोर्ट व सैनिटरी नैपकिन वितरित किए। इस अवसर पर डॉक्टर जी पी दास, डॉक्टर शाहिद ने महिलाओं को कैंसर संबंधी जानकारी व उसके रोकथाम के उपायों को विस्तार से समझाया।

इस अवसर पर सहभागिता की सचिव श्रीमती तृप्ति सक्सेना व श्री जितेन्द्र भारद्वाज ने महिलाओं को जागरूकता का संदेश प्रदान किया। इस अवसर पर श्री योगेन्द्र यादव व अनेक गणमान्य समाजसेवी मौजूद रहे। महिलाओं ने स्वास्थ के दृष्टिकोण से सहभागिता इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा और ऐसे स्वास्थ संबंधी जांच शिविरों के आयोजन के लिए अनुरोध किया।  सनद रहे कि सहभागिता इंटरनेशनल फाउंडेशन विगत 15 वर्षों से स्वास्थ के क्षेत्र में अपनी सेवाएं  समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में प्रयासरत है तथा दिल्ली, उत्तरप्रदेश, झारखंड जैसे राज्यो में अपनी सेवा के माध्यम से अपना अमूल्य योगदान देश व समाज को प्रदान किया है।