रोबोट से गुर्दा प्रत्यारोपण : रोबोट से होने वाले गुर्दा प्रत्यारोपण से आते हैं बेहतरीन परिणाम

पिछले कुछ सालों में, गुर्दा प्रत्यारोपण और अंग सहायता के क्षेत्र में नवाचारों और प्रौद्योगिकियों के मामले में कई प्रगति हुई है। रोबोट की मदद से किए जाने वाला गुर्दा प्रत्यारोपण बेहद उपयोगी हो गया है क्योंकि इसमें मरीज बहुत जल्द स्वास्थ्य लाभ करता है, कम दर्द होता है, घाव जल्दी भर जाते हैं और आॅपरेषन के बहुत छोटे निशान रहते हैं। गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए नियमित सर्जरी में रोगी की बड़ी मांसपेशी को काटकर गुर्दा प्रत्यारोपण किया जाता है जबकि इसके विपरीत रोबोटिक सर्जरी में केवल एक छोटा चीरा लगाकर गुर्दा प्रत्यारोपण किया जाता है और मांसपेशियों को काटा नहीं जाता है। सर्जरी के दौरान खून का बहुत कम नुकसान होता है और मानव त्रुटि भी बहुत कम होती है।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल, साकेत के यूरोलॉजी, रेनल ट्रांसप्लांट, रोबोटिक्स और यूरो-ओन्कोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डाॅ. अनंत कुमार ने कहा कि रोबोट- असिस्टेड सर्जरी के कारण सर्जरी के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव हो रहा और यही वर्तमान में दुनिया भर में की जा रही है। इस तरह की सर्जरी में खून का बहुत कम नुकसान होता है, जल्द रिकवरी होती है, अस्पताल में बहुत कम समय तक रहना पड़ता है और रोगी बहुत जल्द सामान्य जीवन जीने लगता है।
ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. रुचिर महेश्वरी ने कहा, ''हमारे देश में अंगों की मांग और आपूर्ति के बीच काफी विसंगति है। हर साल क्रोनिक किडनी फेल्योर के लगभग 2 लाख नए रोगी पंजीकृत होते हैं जबकि केवल 5000 प्रत्यारोपण सर्जरी ही की जाती है। दाताओं की अनुपलब्धता के अलावा, उपचार विकल्पों में प्रगति के बारे में लोगों के बीच जागरूकता की कमी इसका प्रमुख कारण है। आम तौर पर जब किसी व्यक्ति को एक गुर्दा दान करने के लिए कहा जाता है तो वे अपने स्वयं के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो जाते हैं। हमें यह समझने की जरूरत है कि एक गुर्दा दान करने से शारीरिक क्षमताओं, जीवन की गुणवत्ता या किसी व्यक्ति की दीर्घायु प्रभावित नहीं होती है।'' 
डाॅ. अनंत ने कहा, ''हम लेप्रोस्कोपिक तरीकों से भी दाता से गुर्दे को निकालते हैं ताकि दाता को न्यूनतम असुविधा हो और उत्कृष्ट कॉस्मेटिक परिणाम हो। अधिकांश लोगों में दूसरा, या यहां तक कि तीसरा प्रत्यारोपण भी हो सकता है। हालांकि, दूसरे प्रत्यारोपण के लिए आमतौर पर अधिक प्रतीक्षा करनी पड़ती है। दूसरे प्रत्यारोपण की सफलता भी औसतन पहले प्रत्यारोपण जितनी ही अच्छी होती है। रोबोट-असिस्टेड गुर्दा प्रत्यारोपण की मदद से दूसरी प्रत्यारोपण सर्जरी करना अपेक्षाकृत आसान होता है।''
लैप्रोस्कोपिक डोनर नेफ्रेक्टोमी और रोबोटिक किडनी प्रत्यारोपण का लाइव प्रदर्शन इस आयोजन की मुख्य विशेषताएं थी। रोबोटिक किडनी प्रत्यारोपण ओपन किडनी प्रत्यारोपण की विकृति को कम करने के लिए नई उभरती हुई प्रक्रिया है। यह मोटे रोगियों और युवा महिलाओं के लिए वरदान है।