कैसे बनें रौनक ए महफिल

पिछले कुछ दशकों में महिलाओं में फैशन के प्रति जागरुकता  तेजी से बढ़ी है। प्रतिस्पर्धा के इस युग में अपने व्यक्तित्व को आकर्षक बनाए रखना न केवल उनका शौक बल्कि एक अनिवार्यता बन गई है। आज सुन्दरता का अर्थ है संपूर्ण व्यक्तित्व जिसमें शारीरिक सुंदरता के अलावा चाल-ढाल, वेश-भूषा, मेकअप, केश-सज्जा आदि भी शामिल हैं। अच्छे वस्त्र पहन लेना और चेहरे पर श्रृंगार प्रसाधन पोत लेना सौंदर्य नहीं है बल्कि सुंदर दिखने के लिए अवसर के अनुसार सही वस्त्र और सही मेकअप का इस्तेमाल करना जरूरी है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी पार्टी में जाना हो तो उसी के अनुरूप  वस्त्र और मेकअप, सफर के दौरान अलग वस्त्र और मेकअप तथा दतर जाते समय अलग तरह के वस्त्र और मेकअप होने चाहिए।


अगर आपको किसी पार्टी में जाना हो तो पार्टी में जाने से पूर्व आपको यह पता कर लेना चाहिए कि आपको किस तरह की पार्टी में जाना है, आप को किस तरह के लोगों से मिलना है, पार्टी दिन में है या रात में है और किस जगह पर हो रही है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ही आप अपनी ड्रेस और मेकअप प्रसाधन का चुनाव करें।


आज के आधुनिक युग में ड्रेस और मेकअप की परिभाषा पूरी तरह से बदल गयी है। कुछ समय पहले तक शादी और पार्टी वगैरह में जाने के लिए गाढ़े रंग के ड्रेस का प्रचलन था। लेकिन अब यह धारणा बदल गयी है। यदि आपका रंग गोरा है और आप शाम की किसी शादी की पार्टी में जा रही हैं तो अच्छी कढ़ाई की हुई हल्के हरे रंग की ड्रेस पहनने पर आपके व्यक्तित्व में निखार आ जाएगा।


किसी पार्टी में जाने से पहले आप तनाव मुक्त होकर इसकी तैयारी करें। सबसे पहले आप अपने चेहरे को धोकर चोली पहन लें। उसके बाद मेकअप के रंगों का चुनाव करें।


फाउंडेशन त्वचा से मैच करता हुआ लगाएं। आंखों के ऊपर हल्का हरा और गहरा हरा आई शैडो लगाएं, फिर आंखों के बाहरी हिस्से पर गहरा हरा आई शैडो लगाएं। उसके ऊपर लहंगे या साड़ी की कढ़ाई से मैच करता हुआ गोल्डन या सिल्वर रंग लगाएं। उसके बाद आंखों पर गहरा भूरा या काला आई लाइनर लगाएं। बड़ी आंखों पर पतला तथा छोटी आंखों पर मोटा आई लाइनर लगाएं। आई लैसेज को घुमावदार बनाने के लिए मस्कारा लगाएं। मस्कारा सभी बालों में एकसार लगाएं। अगर इच्छा हो तो आंखों के अंदर पतली सी काजल की लाइन लगा सकती हैं। इसके बाद अब कॉपर रंग का ब्लसर का चुनाव करें। उठे हुए गाल पर सामने से पीछे की ओर कानों तथा आंखों के बीच तक ले जाएं ताकि ब्लसर की शेप अर्द्ध चन्द्राकार की तरह हो जाए। इसके बाद हल्का सा ग्लिटर लगा लें। होठों के मेकअप के लिए पहले गहरे शेड की लिप पेंसिल से होठों को आकार दें। फिर उसे गहरा कॉपर शेड से भर दें। इसके बाद केश-सज्जा पर ध्यान दें। अपने चेहरे के आकार के हिसाब से ऊंचा उठा जूड़ा बना लें और ग्लिटर स्प्रे कर लें। अगर चाहे तो पतली सी लंबी मांगटिका लगा लें। माथे के बीच आंखों के पास छोटी सी बिन्दी भी लगा सकती हैं। इसके बाद हाथों और पैरों पर मॉइश्चराइजर लगाकर कॉपर शेड की पॉलिश लगा लें। अब आप बाकी बची हुए ड्रेस पहन लें और इच्छा मुताबिक जेवर पहन लें। इसके बाद आप बड़े शीशे में खुद को ऊपर से नीचे तक देखें। आपके मेकअप, हेयर स्टाइल आदि में कोई कमी नजर आने पर उसे ठीक कर लें। अब आप पार्टी में जाने के लिए तैयार हो चुकी हैं।