चंडीगढ़/सुल्तानपुर लोधी, 5 नवंबर: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग व पंजाब डिजिटल लाइब्रेरी की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के जीवन, उनकी साखियों, शिक्षाओं व उदासियों को दर्शाती प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने पंजाब स्मॉल इंडस्ट्री एंड एक्सपोर्ट कारपोरेशन की ओर से पुड्डा के मैदानों में लगाई गई आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया । इस मौके पर तकनीकी शिक्षा व पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले मंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी भी विशेष तौर पर मौजूद थेे।
पर्यटन विभाग के इस बेहतरीन प्रयास की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा यह प्रदर्शनी न सिर्फ श्री गुरु नानक देव जी के जीवन व फलसफे की मुंह बोलती तस्वीर पेश कर रही है वहीं इस प्रदर्शनी के माध्यम से गुरु जी से संबंधित हर पहलू को विस्तार से बताया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में तत्कालिन समय के सिक्को को प्रर्दशित किया गया है जो उस समय के तत्कालिन शासकों द्वारा गुरु नानक देव जी के नाम पर जारी किए गए हैं। इन सिक्को में सोने के सिक्कों के अलावा अन्य प्रकार के सिक्के भी शामिल हैं।
इस दौरान पंजाब डिजिटल लाइब्रेरी के कार्यकारी निदेशक दविंदर पाल सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी में जहां विभिन्न देशों में गुरु नानक देव जी के अलग-अलग नामों को दिखाया गया है वहीं विभिन्न चित्रकारों की ओर से गुरु साहिब के बनाए गए लगभग ४१ चित्रों को भी दिखाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में श्री गुरु नानक देव जी के जीवन से लेकर उदासियों तक के सफर को नक्शों के माध्यम से दिखाया गया है, जो लोगों के लिए विशेष आर्कषण का केंद्र बना हुआ है। इसके अलावा गुरु जी की साखियों को भी कैलीग्राफी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। गुरु जी ने तत्कालीन समय में जो सामाजिक परिवर्तन किए थे उनसे संबंधित तथ्यों को भी बाखुभी प्रदर्शित किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में एलईडी स्क्रीनों पर श्री गुरु नानक देव जी की जीवनी को दर्शाया गया है जो खूब पसंद की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि १५ नवंबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी को जरुर देखें तथा श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर चलते हुए अपने जीवन को सफल करें।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने पंजाब स्मॉल इंडस्ट्री एंड एक्सपोर्ट कारपोरेशन की ओर से पुड्डा के मैदानों में लगाई गई आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया । इस प्रदर्शनी में १८ विभिन्न सरकारी विभागों के अलावा पंजाब के विभिन्न हिस्सों से कलाकारों व सैल्फ हैल्प ग्रुपों की ओर से बनाई गई कलाकृतियों को भी प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा इस प्रदर्शनी में इन कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को सेल के लिए भी रखा गया है। मुुख्यमंत्री ने बताया कि यह प्रदर्शनी दस्तकारी को बढ़ावा देने के लिए बहुत बड़ा आधार साबित होगी।
इस मौके पर कैबनिट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, विजय इंदर सिंगला, पीपीसीसी प्रेज़ीडैंट सुशील कुमार जाखड़, एमपी जसवीर सिंह डिंपा, एमएलए नवतेज सिंह चीमा, सुखपाल सिंह भुल्लर, एससीएस विन्नी महाजन, एमडीपीएस आईईसी सिबन सी के अलावा भारी संख्या में लोग मौजूद थे।