चांदनी चौक के व्यापारियों को ओमैक्स चौक से मिलेंगे व्यापर के नए अवसर

नइ दिल्ली, 22 नवंबर 2019ः खरीददारों और विक्रेताओं के लिए मुख्य आकर्षण के केन्द्र चांदनी चौक में रोजाना 6 से 8 लाख लोग आते हैं। व्पारियों को व्यापार के नए अवसर उपलब्ध कराने तथा उन्हें बेतरतीब भीड़ और ट्रैफिक् समस्याओं से निजात दिलाने के लिए यहां ओमैक्स की ओर से कमर्शियल डैवलपमेंट किया जा रहा है जो न केवल दशकों पुरानी पार्किंग, ट्रैफिक, भीड़ व अपर्याप्त जनसुविधाओं के मुद्दे हल करेगा बल्कि कारोबारी गतिविधियों तथा अन्य कई कार्यों के लिए आधुनिक स्थान भी उपलब्ध कराएगा।
4.5 एकड़ में फैला ओमैक्स चौक एशिया के सबसे बड़े थोक व खुदरा बाजार 'चांदनी चौक' का प्रवेश द्वार बनेगा। चांदनी चौक के हृदयस्थल में मौजूद यह प्रोजेक्ट पिछले 300 सालों में यहां होने वाला सबसे बड़ा कमर्शियल डैवलपमेंट है। यहां रिटेल, खानपान, कार्यक्रमों के लिए ओपन टैरेस, 2100 कारों व 81 टूरिस्ट बसों के लिए पार्किंग के लिए जगह है।
100 फीट चैड़ी सड़क एच सी सेन मार्ग पर स्थित और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से लगा ओमैक्स चौक सभी प्रमुख स्थलों से पैदल दूरी पर है जैसे सीसगंज गुरुद्वारा, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन यह 3 मिनट एवं लाल किले से 5 मिनट की पैदल दूरी पर है तथा कई अन्य विरासती स्थलों तक यहां से पैदल जाया जा सकता है जहां लाखों ग्राहक व पर्यटक हर साल आते जाते हैं।
इन कामर्शियल विकास को निकट से देखने के लिए दिल्ली हिन्दुस्तानी मर्केंटाइल ऐसोसिएशन, चांदनी चौक के प्रतिनिधियों का एक दल श्री अरुण कुमार सिंहानिया की अगुआई में आज ओमैक्स चौक का दौरा करने आया। इस दल में चांदनी चौक के कई अन्य संगठनों के नुमाइंदे भी शामिल थे। दोपहर, भोजन के दौरान 200 से अधिक व्यापारियों खुल कर चर्चा की और इस प्रोजेक्ट में अपनी दिलचस्पी दिखाई, उन्होंने अपने सुझाव भी दिए और व्यापारिक अवसरों पर भी बात की।
कार्यक्रम की शुरुआत संक्षिप्त प्रेज़ेंटेशन से हुई जिसमें ओमैक्स चौक की खासियतों के बारे में बताया गया तथा समझाया गया कि चांदनी चौक पर इसका क्या असर होगा, गौर तलब है कि इस ऐतिहासिक बाजार में 300 सालों में यह पहला कमर्शियल डैवलपमेंट हो रहा है। कारोबारी समुदाय इस बात से बहुत खुश था कि इस प्रोजेक्ट में चांदनी चौक के व्यापारियों की परेशानियों का हल किया जा रहा है।
इस मुलाकाती कार्यक्रम का समापन सकारात्मक रहा, दोनों पक्ष इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के बारे में बातचीत कर रहे थे।
ओमैक्स लिमिटेड के सीएमडी श्री रोहताश गोयल ने दोहराया कि कंपनी ओमैक्स चौक को एक फलते-फूलते व्यापारिक केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है जहां विभिन्न सुविधाओं व साधनों के साथ कारोबार को पनपने व सम्पन्न होने का मौका मिलेगा।
इस प्रोजेक्ट की कामयाबी के लिए ओमैक्स यहां के व्यापारिक समूहों, संगठनों और व्यक्तिगत तौर पर कारोबारियों से निरंतर सम्पर्क में है और उनके सकारात्मक सुझाव प्राप्त कर रही है।
श्री गोयल ने आगे कहा, ''हम ओमैक्स चौक में सुरक्षित और विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करने के लिए समर्पित हैं। इस से जुड़े सभी पक्षों के साथ शामिल होने से हम उनकी जरूरतों को समझ पाए हैं और इस प्रोजेक्ट को उनके कारोबार के मुताबिक व्यावहारिक व अंतिम उपभोक्ताओं के लिए सुविधाजनक बना रहे हैं। हम आशा करते हैं कि इसमें दिलचस्पी रखने वाले सभी पक्षों से ऐसी ही और मुलाकातें होती रहेंगी।''