प्रत्येक छात्र के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण उसका जन्म दिन होता है। द विज़डम ट्री स्कूल ने जन्मदिन के महत्व को बनाए रखने के लिए अपने प्री-प्राइमरी विंग के बच्चों के लिए जन्मदिन का आयोजन किया।
समारोह की शुरुआत बड़े धूम-धाम से हुई। जन्मदिन मनाने के लिए प्री-प्राइमरी विंग के सभी बच्चों को एम. पी. हॉल में एकत्रित किया गया। प्री-प्राइमरी के सभी बच्चे रंग-बिरंगें ड्रेस में आए थे। इस समारोह का मुख्य आकर्षण डोरेमोन के आकार का एक विशाल चॉकलेट केक था । केक काटने की रस्म के बाद नन्हे बच्चें म्यूजिक की धुन पर थिरकने लगे और सभी ने बहुत मज़े किए ।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री के. के. श्रीवास्तव ने जन्मदिन के अवसर पर सभी बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य और उनकी खुशियों की कामना की । प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुनीता ए. शाही ने सभी बच्चों को बर्थडे का ताज और टियारा पहनाया तथा उन्हें जीवन में सफल होने के लिए आशीर्वाद दिया।