अधिक शराब से बढ़ सकता है दिल के दौरे और स्ट्रोक का खतरा

फर्मा एक्जेक्यूटिव 36 वर्षीय राहुल को शराब के साथ पार्टी का जश्न मनाना पसंद है। वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ आधी रात को बैठकर कुछ अतिरिक्त शराब का सेवन कर लेते हैं। वह कहते हैं कि हमलोगों को मस्ती करना पसंद है और शराबके बिना यह अधूरा है। यह पूछने पर कि क्या वह जानते हैं कि यह अचानक दिल का दौरा या स्ट्रोक पैदा कर सकता है, वह सिर्फ ना नहीं कहते हैं बल्कि उन्हें लगता है कि शराब दिल के लिए अच्छा होता है। 
विशेषज्ञ टी 20 क्रिकेट, एफ 1 रेसिंग जैसे लोकप्रिय खेल को लेकर चिंतित हैं क्योंकि लोग इसे आनंददायक बनाने और इससे इससे जुड़ने के लिए इस दौरान अत्यधिक षराब का सेवन कर लेते हैं। एक सर्वेक्षण की रिपोर्ट में पाया गया है कि विश्व कप के दौरान विषेशकर युवाओं में शराबकी खपत दोगुनी हो जाती है।
मैक्स हेल्थ केयर के हृदय रोग विशेषज्ञ डा. नित्यानंद त्रिपाठी कहते हैं कि शराब और हृदय रोग के बारे में लोगों में बहुत गलफहमी है और जागरुकता की कमी है। कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि कम मात्रा में शराब का सेवन दिल के लिए अच्छा हो सकता है जबकि इस बात के अधिक साक्ष्य उपलब्ध हैं कि शराब का अधिक सेवन दिल और दिमाग के लिए बहुत खराब हो सकता है।  
डा. त्रिपाठी कहते हैं कि न सिर्फ उन लोगों के लिए जो शराबके आदी रहे हैं बल्कि कभी-कभार अनियंत्रित ढंग से शराब पीने वाले लोगों में भी इसके खतरे हो सकते हैं। यह खतरा कम समय से लेकर लंबे समय तक का हो सकता है। 
फोर्टिस अस्पताल के वरिश्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रमोद कुमार बताते हैं कि ''बहुत ज्यादा शराब पीने से रक्त में ट्राइग्लिसराइड्स नामक कुछ हानिकारक वसाओं का स्तर बढ़ सकता है। यह उच्च रक्त चाप और हार्ट फेलियर का खतरा पैदा कर सकता है और अधिक कैलोरी मोटापा पैदा करता है। ये सभी सीवीडी के गंभीर रिस्क फैक्टर हैं। शराब के साथ धूम्रपान इस खतरे को और बढ़ाकर स्थिति को और बदतर बना देता है। 
अपोलो अस्पताल के इंटरवेंषनल न्यूरो रेडियोलॉजिस्ट डा. हर्ष रस्तोगी कहते हैं कि अत्यधिक शराब का सेवन स्ट्रोक के खतरे को बढ़ा देता है और मस्तिष्क को रक्त आपूर्ति करने वाली धमनियां फट सकती हैं। इसके सामान्य लक्षण अस्पष्ट आवाज, कमजोरी, तेज सिरदर्द आदि हो सकते हैं। ऐसे असामान्य लक्षणों के होने पर सामान्य दर्दनिवारक लेने से बचना चाहिए क्योंकि ये दुष्प्रभाव पैदा कर सकते हैं।