बच्चों ने दीपावली के मौके पर भाईचारे और प्यार बांटने का संदेश दिया 

ग्रेटर नौएडा, 29 अक्तूबर। नोएडा एक्सटेंशन के द विज़डम ट्री स्कूल के बच्चों ने रौशनी पर्व दिवाली को प्यार, खुशियों, सहयोग और आपसी भाईचारे के साथ मिलकर मनाने का संदेश देते हुए एक नाटक का आयोजन किया।


स्कूल में दिवाली के मौके पर विशेष प्रार्थना की गई जिसका उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कार और संस्कृति से परिचित कराना था तथा  बच्चों के बीच आपस में प्रेमपूर्वक मिलजुल कर रहना और खुशियाँ बाँटना था। विद्यालय की अध्यापिकाओं ने बच्चों को विभिन्न प्रकार क्रियाकलाप, ड्राइंग, पेंटिग, रंगोली और आर्ट एण्ड क्राप्ट के द्वारा बच्चों को दिवाली के महत्व को समझाया। इस आयोजन के दौरान  स्कूल के चेयरमैन श्री के. के. श्रीवास्तव और प्रिंसिपल सुनिता ए. शाही ने बच्चों को प्रदूषण मुक्त दिवाली और सुरक्षित दिवाली मनाने को कहा।